I Phone 7 और I Phone7 Plus को भारत में लांच कर दिया गया है। साथ ही भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को जबसदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। दिल्ली, नोएडा, बेंगलूरू, मुंबई समेत कई जगहों पर इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए मोबाइल स्टोर्स पर भीड़ जमा हो गई है। साथ ही लोगों में इस स्मार्टफोन को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
हालांकि इस दौरान कई आईफोन की यूनिट शॉर्ट हो गई और कई लोगों को ये नया आईफोन नही मिल सका वही प्री बुकिंग वालों को भी उनके मन चाहा आईफोन नही मिल सका। ऐसे में लोगों को 2 घंटों तक लाइन में खड़े रहकर आईफोन खरीदने का मौका मिला। साथ ही लोगों ने जब इस स्मार्टफोन को हासिल कर लिया तो वे काफी खुश नजर आए और लोग इतने खुश नजर आ रहे थे कि वो अपने आप को विजेता मानने लग गए थे। ऐसे में कई लोगों का कहना था कि बाजार में कई स्मार्टफोन्स ऐसे होते हैं जिनमें आईफोन जैसे फिचर्स होते हैं लेकिन आईफोन की बात अलग ही है।