Quantcast
Channel: Mobile – Sale | Offer and Discount | Shopping Deals only in MallMasti.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 128

OPPO ने लॉन्च किया 4G बजट स्मार्टफोन A37

$
0
0

स्मार्टफोन  कंपनी ओपो ने अपनी A सीरीज का नया स्मार्टफोन A37 लॉन्च किया है।  और भारत से सभी LTE बैंड्स को सपॉर्ट करता है।

स्पेशल फीचर्स 

OPPO ने इस स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल HD आईपीएस डिस्प्ले दिया है. जिसका रिजॉलूशन 720×1280 पिक्सल का है.  स्टोरेज के लिए इस स्मार्टफोन में 16 जीबी की मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक एक्पैंड किया जा सकता है. OPPO का स्मार्टफोन A37 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.इस स्मार्टफोन में 1.5 GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर दिया गया है. मल्टिटास्किंग के लिए OPPO के इस स्मार्टफोन में 2 जीबी की रैम दी गई है.इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन को पावर करने के लिए 2630mAh की बैटरी दी गई है.

चीन के बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 13,300 रुपये रुपये रखी गई है. OPPO का A37 स्मार्टफोन ग्रे और रोज गोल्ड और गोल्ड कलर वेरिएंट में उप्लब्ध है. भारत में इस फोन के लॉन्च के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

OPPA-A37 OPPO-A37


Viewing all articles
Browse latest Browse all 128

Trending Articles